कौशाम्बी, अप्रैल 20 -- थाने के सैयद सरावां गांव निवासी अजय कुमार पुत्र संतोष कुमार मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। उसने बताया कि गांव में एक गूंगा युवक है जो दबंग प्रवृत्ति का हैं। वह आए दिन सभी के साथ मारपीट करता रहता है। साथ ही उसके साथ भी दो तीन बार मारपीट कर चुका है। शनिवार की शाम वह शौच के लिये तालाब की ओर गया था। इसी दौरान दबंग गूंगा उसे मिला। उसने गूंगे को रोककर समझाने का प्रयास किया। असी बात को लेकर वह गाली-गलौज कर डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से उसको काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...