झांसी, फरवरी 24 -- दबंग ने महिला को पीटा, शिकायत दर्ज झांसी। अवैध रूप दरवाजा लगाने एवं पानी का पाइप लगाने का विरोध करना करना महिला को महंगा पड़ गया। महिला का आरोप है कि इसकी शिकायत करने पर दबंग ने पत्नी व बच्चों संग मिलकर हमला कर मारपीट कर दी। इसकी शिकायत महिला ने डीएम व एसएसपी से की है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हीरापुरा नगरा निवासी गायत्री पत्नी रतिराम ने शिकायत की है कि पड़ोस में रहने वाला दबंग ने उसके घर के बगल में सकरी गली होने के बाद भी अवैध रूप से दरवाजा लगाने का प्रयास किया। शिकायत पर जेडीए व नगर निगम ने दरवाजा लगाने पर पाबंदी लगा दी। लेकिन दबंग ने दरवाजा लगा दिया। इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने उसके खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई कर दी। जमानत पर वह घर पहुंची तो दबंग ने पत्नी व बच्चों संग मिलकर उसकी लोहे के सरिए से पिटाई कर दी व झू...