कौशाम्बी, अप्रैल 24 -- एयरपोर्ट थाने के बिलासपुर की सोनिया पत्नी रामभजन ने बताया कि गुरुवार सुबह पड़ोसी की बकरी उसके पड़ दरवाजे पर चली आई थी। बकरी को हांकने को लेकर पड़ोसी गाली गलौच करने लगा। बहू सोनिया के विरोध करने पर उसने उसकी लाठी से पिटाई कर दी। पिटाई से महिला को काफी चोटें आई। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। महिला ने घायल बहू के साथ थाने जाकर आरोपी दबंग के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...