बांदा, मार्च 22 -- बांदा। संवाददाता मामूली बात को लेकर हुए विवाद में दबंग ने बुजुर्ग को लाठी से पीटकर घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। देहात कोतवाली क्षेत्र के लुकतरा गांव निवासी 70 वर्षीय भूरा शुक्रवार की सुबह गोबर डालने के बाद हैडपंप में हाथ धूल रहा था, तभी पड़ोसी युवक आया और गाली गलौज करने लगा। भूरा ने इसका विरोध किया। इसी से नाराज होकर युवक ने भूरा को लाठी से पीटकर घायल कर दिया। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों को देख आरोपी मौके से फरार हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...