लखनऊ, जनवरी 29 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर विस्तार कोतवाली में व्यापारी ने फोन कर धमकी दिए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित का आरोप है कि धमकी देने वाला गोमतीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। विरामखण्ड निवासी व्यापारी वीरेंद्र सिंह के मुताबिक छह जनवरी को पहली बार व्हाटसएप से वाइस मैसेज आया। जो तारा सिंह बिष्ट ने भेजा था। आरोपित ने वीरेंद्र और उसके परिवार को अपशब्द कहे। इसके बाद 20 जनवरी को दोबारा से कॉल आई। इस बार भी आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के मुताबिक तारा सिंह बिष्ट हिस्ट्रीशीटर है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...