गंगापार, दिसम्बर 13 -- बंधवा गांव के एक सूदखोर ने गांव के दिव्यांग का जीना दुश्वार कर दिया है। दो दिन पहले सूदखोर ने दिव्यांग के घर पहुंच उससे दिए गए धन का ब्याज मांगा जब उसने देने से इंकार किया तो गाली गलौज करते हुए दिव्यांग को जमकर पीटा, चीख पुकार सुन उसकी बहू छुड़ाने पहुंची तो उसे भी घसीट कर जमकर पीटा, मारपीट की घटना से आहत दिव्यांग की बहू घर छोड़कर उसी दिन से कहीं लापता हो गई है। घटना की तहरीर दिव्यांग ने मेजा पुलिस को देते हुए मदद की गुहार लगाई। बंधवा गांव का कन्हई लाल गौड़ गांव के एक व्यक्ति से कुछ दिन पहले दस हजार रूपये किसी काम के लिए लिया था, यह धन कन्हई ने उस व्यक्ति को लौटा दिया, बावजूद इसके ब्याज खोर ने दिव्यांग के उपर लाखों का बकाया निकालते हुए उसका मकान जबरन लिखने को बोल रखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...