उरई, नवम्बर 19 -- उरई। खेत की गूल को गांव के दबंग ने तोड़कर अपने खेत में मिला ली है जिससे नहर से आने वाला पानी खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है दो बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है पीड़ित ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है। बुधवार को जुगराजपुरा निवासी बीपी सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका खेत मुस्तकिल गांव में स्थित है बगल से पानी लगाने के लिए सरकारी गूल बनी हुई थी जिसे गांव की दबंग ने तोड़कर अपने खेत में मिला रखी है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शिकायतकर्ता ने डीएम से गूल तोड़ने वाले के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...