बरेली, नवम्बर 29 -- नवाबगंज। एक युवक ने फोन कर युवती का रिश्ता तुड़वा दिया। युवती की मां ने आरोपी के खिलाफ थाना नवाबगंज में तहरीर दी है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती अपने परिवार के साथ रहती है। बहेड़ी थाना क्षेत्र के उलैहतापुर गांव के एक युवक की उसके गांव में ननिहाल है। जिस कारण वह गांव में आता-जाता रहता था। गांव में आने-जाने के दौरान उसने युवती का फोन नंबर प्राप्त कर लिया। वह उसे आए दिन फोन कर अश्लील बातें कर उठा ले जाने की धमकियां देता है। इसी बीच युवती के परिजनों ने उसका रिश्ता बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक अन्य युवक से तय कर दिया। जिसकी जानकारी उसे हुई तो उसने लड़के वालों को फोन कर बेटी का रिश्ता तुड़वा दिया। परेशान युवती की मां ने थाना नवाबगंज में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...