आगरा, नवम्बर 12 -- थाना सिकंदरा क्षेत्र के गांव जुगसेना में दबंग ने किसान के खेत में खड़ी आलू की फसल को ट्रैक्टर से रौंद दिया। ढाई बीघा फसल बर्बाद हो गई। किसान ने रुनकता चौकी पर तहरीर दी है। मामला मंगलवार रात का है। सींगना के जुगसेना निवासी किसान किशन शर्मा पुत्र भगवानदास ने बताया कि उन्होंने करीब साढ़े आठ बीघा खेत में आलू की फसल के लिए बुवाई की थी। फसल में पानी देने की तैयारी चल रही थी। किशन शर्मा ने आरोप लगाया है कि गांव के दबंग ने मौका पाकर मंगलवार की रात ट्रैक्टर से फसल को रौंद डाला। करीब ढाई बीघा फसल बर्बाद हो गई। किशन शर्मा ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। एसआई पवन गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...