कौशाम्बी, जून 20 -- इलाके के मलाक नागर गांव की गीता देवी ने बताया कि उसके पति राजू गुप्ता की मौत हो चुकी है। परिवारिक बंटवारे में उसको जो भी जमीन मिली है। उसी जमीन पर वह कृषि कार्य कर परिवार का गुजारा करती है। महिला ने बताया कि उसके पट्टीदार ने एसडीएम चायल के न्यायालय में बंटवारे का वाद दायर किया है। वाद का निस्तारण न होने के बाद भी गुरुवार शाम को उसने जबरन उसके खेत को ट्रैक्टर से जोतवा दिया। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची महिला के विरोध करने पर उसने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला ने थाने जाकर आरोपी पट्टीदार के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...