महोबा, दिसम्बर 20 -- महोबा, संवाददाता। दबंग ने घर में घुसकर उत्पात मचाते हुए हंगामा काटा। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुएमामले की छानबीन शुरु कर दी है। श्रीनगर थाना के करपहाडिया निवासी रूपसिंह की पत्नी सुनीता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 15 दिसंबर को मझगंवा खुर्द थाना अजनर निवासी साहब यादव दरवाजे में गाली गलौच कर रहा था उसने जब दरवाजा खोला तो घर में घुसकर हंगामा काटा और तमंचा लहराकर मारपीट की। शिकायत करने पर जानमाल की धमकी दी। शोर शराबा सुनकर लोगों के एकत्र होने पर दबंग भाग गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...