बदायूं, जनवरी 13 -- वजीरगंज। क्षेत्र के गांव सिंगथरा के रहने वाले नन्हे कश्यप पुत्र परमेश्वरी कश्यप ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही दबंग व्यक्ति के खिलाफ जान-माल के खतरे की शिकायत की है। आरोप लगाया है कि आरोपी अपने मोबाइल नंबर से यूपी 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लेता है, उसे और उसके परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश कर रहा है। पूर्व में भी उसके खिलाफ मुकदमे लिखवा चुका है, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन हैं। दबंग स्वयं को भाजपा का नेता बताता है। पीड़ित ने थाना वजीरगंज पुलिस को तहरीर सौंपकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कहा कि प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...