कौशाम्बी, फरवरी 14 -- कोतवाली क्षेत्र के समदा गांव निवासी जुम्मन मियां पुत्र बचान ने बताया कि उनके घर के सामने स्ट्रीट लाइट लगी हुई है। तिरछी होने के कारण बुधवार की सुबह वह उसे सीधी कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस का रहने वाला वसीम पुत्र छोट्टन गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर डंडे से पिटाई शुरू कर दी। जिससे उसका हाथ टूट गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल करा दिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...