कौशाम्बी, अक्टूबर 3 -- मंझनपुर, संवाददाता। पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर गांव निवासी गोलू यादव ने बताया कि विपक्षी अमित दिवाकर ने उसका जीना मुहाल कर दिया है। आए दिन फोन करके गाली-गलौज और जान से मार डालने की धमकी देता है। पीड़ित की मानें तो एक अक्तूबर को आरोपी ने तिल्हापुर मोड़ में उसके ऊपर हमला कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस वालों व परिजनों ने किसी तरह जान बचाई। थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...