हाथरस, जून 24 -- सासनी। कोतवाली क्षेत्र के गांव गदाखेड़ा के एक युवक ने उसके परिजनों को दबंगई के बल पर अपने ही परिजनों द्वारा परेशान करने के लिखाफ पुलिस से शिकायत की है। अपनी शिकायत में गांव गदाखेडा निवासी संजय कुमार कुशवाहा ने कहा है कि गांव मे उसकी बूढ़ी माँ और पत्नी बच्चे रहते है तथा वह नोएडा में प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता है। उसका शनिवार, रविवार को ही अपने गांव आना जाना रहता है। पीडित ने शिकायत में कहा है कि उसके चाचा के दो बेटों की उसी जमीन पर नीयत खराब है। उसे लेकर दोनो भाई मेरी जान लेने की मंशा मे है। कभी सासनी से गाँव तक पीछा करते है कभी मेरे खेतो की फसल जोत देते है, पीडित ने शिकायत में कहा है कि उक्त लोगों ने उसकी फसल को जोतकर इन लोगो ने मेरे खेत मे बाजरा बो दिया है। नोएडा से फोन करके कहा तो कहने लगे कि हम तो ऐसे ही फसल बोऊगां औ...