रुडकी, अप्रैल 29 -- पीड़ित ने कुछ लोगों पर दीवार तोड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त जमीन को लेकर आदेश किए गए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर हुई। कोतवाली क्षेत्र के मंडावली गांव निवासी मुकुल कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि वह आईजी हैडक्वाटर दिल्ली में तैनात है। गांव में उसकी पुश्तैनी जमीन है, जिस पर करीब 50 वर्षों से बाउंड्रीवॉल है। आरोप है कि पड़ोस के ही कुछ लोगों द्वारा उक्त बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया गया है, जिसके बाद उनके द्वारा मामले को लेकर मंगलौर पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपियों को समझने का प्रयास किया गया था लेकिन वह झगड़े पर उतारू है। 28 अप्रै...