फतेहपुर, दिसम्बर 23 -- फतेहपुर। कोतवाली सदर के मवइया निवासी शिवसखी व जमालपुर की विनीता ने डीएम और एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि दोनो दंपत्ति दलित वर्ग से है। छह माह पूर्व चक बिशोली में एक गाटा संख्या का बैनामा कराया और दाखिल खारिज होकर खतौनी में नाम भी चढ़ चुका है। उक्त भूमि में मकान निर्माण का अज्ञात लोगो के द्वारा दबंगई से कार्य रुकवा दिया गया। विरोध पर गाटा संख्या दिखाया तो दबंगो द्वारा जान से मारने की धमकी से परिवार डरा सहमा है। प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की मांग रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...