बलरामपुर, जून 26 -- उतरौला, संवाददाता। पैतृक भूमि में लगाए गए अशोक एवं कटहल आदि पौधे को जबरन उखाड़कर नष्ट करने की शिकायत पीड़ित ने रेहरा बाजार थाने में कर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम गजपुरग्रिंट बरगदवा निवासी मुश्ताक अहमद ने थाने पर तहरीर देकर कहा कि गांव की पैतृक भूमि पर पौधे रोपित कर रहे थे। अरोप लगाया कि कुछ दबंग लोग उसकी भूमि पर अवैध रूप से हस्तक्षेप कर कब्जा करने का प्रयास करते रहते हैं। इससे पूर्व भी विपक्षी ऐसी हरकतें कर चुका है। जिसके संबंध में पीड़ित ने एसपी को भी शिकायती पत्र दिया था। आरोप है कि विपक्षी काफी दबंग एवं सरकश प्रवृत्ति का व्यक्ति है। बताया कि उसके द्वारा लगाए गए अशोक व कटहल के पौधों को विपक्षी ने उखाड़कर फेंक दिया। विरोध करने ने दबंग ने उसे जान से मारने व गाड़ी में बांधकर घसीटने की धमकी देने लगा। इसको लेकर वह एवं उसके ...