बुलंदशहर, सितम्बर 12 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव मूढ़ी बकापुर में एक बार फिर विवादित जमीन पर दबंगों ने ट्रैक्टर चलाकर हरे चारे की फसल को नष्ट कर दी। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीड़ित ने आठ दबंगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने 24 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गांव मूढ़ी बकापुर निवासी वीरपाल सैनी ने दो बीघा जमीन पर हरा चारा बो रखा है। बृहस्पतिवार की दोपहर गांव के ही दबंगों ने ट्रैक्टर से दो बीघा जमीन पर खड़ी हरे चारे की फसल नष्ट कर दी। पीड़ित ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में पीड़ित ने थाने पर पहुंचकर नामजद तहरीर दी। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने आरोपी पक्ष को फोन कर थाने बुला लिया। पुलिस ने न त...