कौशाम्बी, सितम्बर 27 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपनघाट थाने के मुजाहिदपुर गांव में शुक्रवार रात बिजली बनवाने के बहाने बुलाकर दबंगों ने लाइनमैन को लात घूंसों और डंडे से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। इतने से भी जब मन नहीं भरा तो गर्दन पर लात रख कर काफी देर तक दबाए रखा। इससे वह बेहोश गया। होश आने पर पीड़ित ने थाने जाकर तीन सगे भाइयों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। छोटी धन्नी निवासी देशराज ने बताया कि विद्युत विभाग में वह संविदा पर लाइनमैन है। बुधवार सुबह मुजाहिदपुर गांव निवासी एक युवक ने उसे फोन कर कहा कि दस केवीए ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज कट गया है, उसे आकर जोड़ दो। किसी कारण से वह फ्यूज जोड़ने नहीं पहुंच सका। आरोप है कि इसी बात से नाराज युवक शुक्रवार देर रात दूसरे नंबर से फोन कर उसे बिजली बनवाने के बहाने ...