बिहारशरीफ, फरवरी 25 -- दबंगों ने रास्ता एवं नाली निर्माण पर लगायी रोक नालंदा, निज संवाददाता। दबंगों ने महादलितों के लिए बनाये जा रहे नाली और रास्ते पर रोक लगा दी है। मामला पावाडीह पंचायत के समसेरा गांव का है। ग्रामीणों ने अनुमंडलाधिकारी को आवेदन देकर समस्या का समाधान निकालने का आग्रह किया है। गीता देवी, गौरी देवी, निरंजन कुमार व अन्य ने बताया कि सरकारी योजना से नाली और गली का निर्माण किया जा रहा था। निर्माण कार्य पर गांव के कुछ लोगों ने रोक लगा दी है। बीडीओ प्रह्लाद कुमार ने कहा कि विरोध करने वालों ने रैयती जमीन होने का दावा किया है। जमीन की स्थिति की जांच के लिए सीओ को लिखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...