उरई, अक्टूबर 17 -- उरई । जालौन कोतवाली के ग्राम उरगांव गांव में रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। जिससे आधा दर्जन से अधिक लोगों ने दंपित समेत परिवार के अन्य लोगों के ऊपर लाठी कुल्हाड़ी से बार करके उन लोगों को घायल कर दिया। घायलों को मोहल्ले के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पीड़ित पक्ष के लोगों ने पुलिस को अपनी आप बीती बताई। पुलिस ने उनके का प्रार्थना पत्र तो ले लिया, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं। जालौन कोतवाली के ग्राम उरगांव निवासी उदय प्रताप ने बताया कि घटना बीती 14 अक्टूबर की सुबह वह अपनी निजी जगह में मकान का निमार्ण करा रहा है। तभी मुहल्ले के कुछ लोग उससे रंजिश मानते हैं वह लोग मकान निर्माण कराने से मना करने लगे। इसी दौरान उसने उन लोगों के दरवाजे के बगल में मिट्टी डा...