फिरोजाबाद, नवम्बर 12 -- शिकोहाबाद के नगला खंगर में पड़ोसियों ने एक युवती के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। आरोपियों ने पीड़िता के घर पर पथराव किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुनन्दा पुत्री राजेश कुमार उम्र निवासी नगला खंगर का आरोप है कि शिवानन्द पुत्र अमृत सिहं ने मामूली बात को लेकर गाली गलौज करने लगा। जब पीड़िता गाली गलौज का विरोध किया तो युवती के साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही आरोपी के साथ ही उसके माता पिता द्वारा मारपीट कर पीड़िता के पेट में भी लात मार कर घर पर पथराव कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी, उसके माता पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...