लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर में दबंगों ने एक युवक पर असलहा तान कर उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि दबंगों ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कृष्णानगर के ओरांवा निवासी संदीप शुक्ला के मुताबिक एक नंवबर की सुबह अजय त्रिपाठी ने उसे फोन पर धमकाया था। जिसके बाद वह सुबह 5.30 बजे उससे मिलने कृष्णानगर के विजयनगर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां पर अजय त्रिपाठी स्कॉर्पियो में अपने साथी रवि और अभिषेक सिंह के साथ पहले से बैठा था। आरोप है कि दबंगों ने उसपर असलहा तान कर गाली गलौज करते हुए मारपीट की। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। कृष्णानगर पुलिस ने मामले की जांच के बाद दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्द...