कानपुर, नवम्बर 21 -- सचेंडी, संवाददाता। सचेंडी में मामूली विवाद में दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीट लहूलुहान कर दिया। सचेंडी नेशनल हाईवे बंबा के पास सुनील कुशवाहा पेड़-पौधे और गमले का काम करते हैं। पत्नी निशा के मुताबिक गुरुवार शाम विमल कुशवाहा अपने साथी बादल के साथ दुकान में आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपितों ने सुनील को बेरहमी से पीटा। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...