बरेली, जुलाई 20 -- शाही। शाही के गांव सुकली निवासी नवी शेर, इस्जार, जीसान, जस्सो उर्फ सलमा व गुड़िया 16 जुलाई को लाठी डंडा लेकर गांव के अमीर के घर घुस गए । आरोप है अमीर अहमद का बेटा फिरोज उनकी बेटी से फोन पर बात करता है । घर में घुसे लोग फिरोज को पकड़ कर ले गए। और फिरोज को रस्सी से पेड़ से बांध कर जमकर पीटा। अमीर अहमद ने तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा। पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर रविवार को पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...