झांसी, जनवरी 30 -- झांसी। ग्वालियर रोड स्थित पीएनटी कालोनी में दोस्तों संग खड़े युवक पर दबंगों ने हमला कर लात, घूसों व गुम्मों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। बचाने आए दोस्तों को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी शिवम परिहार पुत्र राजू परिहार 27 जनवरी को ग्वालियर रोड पीएनटी कालोनी में दोस्त युवराज, यश व अभय के साथ खड़ा था, तभी रात करीब 9 बजे मोनू परिहर, मिथुन अहिरवार व कल्लू यादव ने ने हमला कर लात, ष्घुसों व गुम्मों से पीटकर घायल कर दिया। सिर से खून निकलता देख दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया तो सभी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। शिवम की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...