बरेली, जून 14 -- रास्ते में पानी चला रहे दबंगों का युवक ने विरोध किया। तो दबंगों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। बचाने आए परिवार के लोगों पर पथराव किया। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। मारपीट में एक को गंभीर चोट आई। उसे बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट और पथराव करने के आरोप का मुकदमा दर्ज किया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। गुरुवार की शाम फरीदपुर के मझौआ हेतराम के इल्यास और उनके साथी रास्ते में पानी चला रहे थे। पड़ोस के आस खां ने विरोध किया। जिसके बाद इल्यास खां और उनके साथियों ने आस खां को पीटना शुरू कर दिया। परिवार के लोगों ने आस खां को बचाने की कोशिश की। आरोप है जिसके बाद दबंगों ने ईंट पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जिसमें आसिव, किस्मत, हसमूद ...