बदायूं, नवम्बर 24 -- मूसाझाग, संवाददाता। पुरानी रंजिश के चलते गांव में युवक पर कुछ लोगों ने हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित को गंभीर चोटें आईं और उसने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव जगुआसेई के रहने वाले भोलू उर्फ रजत पुत्र लक्ष्मी ने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी करता है और दो अगस्त की सुबह करीब साढ़े नौ बजे दिल्ली से लौटकर घर पहुंचा था। तभी गांव के ही जगदीश, कृपाल, रामपाल और वेदपाल ने उसे गालियां देनी शुरू कर दीं। विरोध किया तो आरोपी लाठी-डंडे लेकर उसके पीछे दौड़ पड़े और मारपीट कर दी, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...