कानपुर, अक्टूबर 4 -- कल्याणपुर। रावतपुर के जयप्रकाश नगर निवासी आनंद सविता के मुताबिक गुरुवार दोपहर वह मंधना से अपने घर लौट रहे थे। सिगरेट लेने के लिए वह एक दुकान पर रुके, जहां गाड़ी खड़ी करने के दौरान वहां बैठे पिल्ले को गाड़ी का पहिया लग जाने पर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। जिस पर वहां खड़े क्रेटा सवार नमन त्रिपाठी, मयंक, प्रांजुल, शिवम चंदेल व अमन ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। दबंगों ने बेस बैट मारकर उनका सिर फोड़ दिया। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...