गोरखपुर, जुलाई 18 -- बडहलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र में दबंगों ने जान मारने की नीयत से तमंचा लेकर युवक को दौड़ा लिया। ग्रामीणों के सहयोग से युवक ने भाग कर किसी तरह जान बचाई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। बडहलगंज कोतवाली क्षेत्र के छपिया उमराव निवासी मनीष यादव ने पुलिस को तहरीर दे कर बताया कि गांव के ही सूर्यनाथ यादव, रणजीत यादव, परमहंस यादव व आकाश यादव ने पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचा लेकर दौड़ा लिया। गांव के रामकवल व रामजनम तथा अन्य ग्रामीणों के सहयोग से उसने भाग कर अपनी जान बचाई। पीड़ित ने कहा कि वह गांव में जहां भी जाता है दबंग उसे मारने के लिए दौड़ा लेते हैं। जिससे उसका गांव में रहना मुश्किल हो गया है। आरोप है कि एक ...