लखनऊ, जून 19 -- लखनऊ, संवाददाता। बालागंज में दबंगों ने युवक पर चाकू से हमला किया। वहीं, पीड़ित ने ठाकुरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। हुसैनबाड़ी निवासी अरुण कुमार मंगलवार रात करीब नौ बजे बालागंज मरी माता मंदिर के पास जूस की दुकान पर गया था। तभी विशाल गौतम, राजा और उसके चार साथी आ गए। जिन्होंने अरुण को गाली दी। विरोध करने पर विशाल गौतम और उसके साथियों ने चाकू से हमला कर दिया। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...