महोबा, जनवरी 21 -- महोबा, संवाददाता। दबंगों ने युवक के साथ मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो भाईयों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरु कर दी है। मुख्यालय कोतवाली के गांव पलका निवासी सुम्मेरा पत्नी अवधरानी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 17 जनवरी को गांव के बीरेंद्र और उसका भाई बृजेश घर के बाहर गाली गलौच कर रहे थे। पति सुम्मेरा ने विरोध किया तो दबंगों ने मारपीट कर पति का हाथ तोड़ दिया और शिकायत करने पर जानमाल की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित भाईयों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...