मैनपुरी, जून 30 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महमूदनगर में स्थित प्लॉट से घर लौट रहे मां और उसके दो बेटों पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी घर से फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। दूसरे पक्ष में भी सात लोगों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के महमूद नगर निवासी बारिस पुत्र सलीम खान ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 29 जून की रात 9:30 बजे वह अपनी मां नूर बानो के साथ भैंस बांधकर प्लॉट से वापस घर लौट रहा था। ईदगाह चौराहे के पास महमूदनगर निवासी कमरुद्दीन, दिलशाद, इरसाद पुत्रगण सरफुद्दीन तथा अनवर सोनू पुत्रगण अंसार ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। उसका भाई आरिफ पहुंचा तो उसको भी पीटा गया। जिससे व...