बदायूं, मार्च 6 -- थाना क्षेत्र के गांव दीननगर शेखपुर में एक महिला के साथ गांव के कुछ दबंगों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। गांव निवासी गंगा देवी पत्नी सूबेदार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह अपनी परचून की दुकान पर बैठी हुई थी। इसी दौरान गांव के कुछ दबंग लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसकी दुकान पर आकर गालीगलौज करना शुरू कर दी। जब उसने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट करना शुरु कर दी। मारपीट में महिला घायल हो गई। पीड़िता ने घटना की तहरीर थाना पुलिस को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...