बरेली, दिसम्बर 15 -- फतेहगंज पूर्वी। मोहल्ला उत्तमगंज पूर्वी निवासी दुर्गा देवी ने बताया कि वह अपने घर के बाहर रविवार को खड़ी थी। पड़ोस के विजय और नन्हे कुछ गंदी वस्तुओं को आग में जला रहे थे। जिससे धुंआ और दुर्गंध आ रही थी। जब उन्होंने उन लोगों से मना किया तो गालीगलौज करने लगे। गालियों के विरोध पर दोनो आरोपी उनके साथ मारपीट करने लगे और चाकू से हमला कर घायल कर दिया। जब वह तहरीर देने थाने आ रहीं थीं तो कमला और विनीता ने हत्या की धमकी दी। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि घायल महिला का मेडिकल करवाकर मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...