बदायूं, दिसम्बर 27 -- मूसाझाग, संवाददाता। पुरानी रंजिश के चलते गांव के दबंगों ने महिला के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। पीड़ित ने तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना एक गांव की रहने वाली महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके माता-पिता बीमार रहते हैं और उसके दो भाई मजदूरी के लिए घर से बाहर रहते हैं। पीड़ित का आरोप है कि गांव के ही जगपाल और नन्हू उसके और उसके परिवार से पुरानी रंजिश रखते हैं। पहले भी आरोपियों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज है। पीड़ित ने बताया कि एक अक्तूबर की शाम वह अपने माता-पिता के पास थी और उसका भाई संजीव मछर अगरबत्ती लेने गांव में गया था, तभी आरोपी हाथ में तमंचा लेकर घर में घुस आए। आरोपियों ने पीड़ित को चारपाई पर दबा दिया और उसके क...