कानपुर, दिसम्बर 19 -- कल्याणपुर, संवाददाता। पनकी में दबगों ने एक महिला डॉक्टर के प्लाट पर कब्जे की नियत से निर्माण सामग्री जमा कर दी। विरोध करने पर दबंगों ने महिला डॉक्टर के साथ गाली गलौज व अभद्रता करते हए उन्हें धमकी दी। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस आयुक्त को दी है। गुजैनी, अंबेडकरनगर निवासी डॉक्टर सीता यादव के मुताबिक पनकी के पतरसा गांव में एक प्लाट है। जिस पर पिछले कुछ दिनों से स्थानीय दबंग कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। इसी के चलते दबंगों ने उनके प्लाट पर निर्माण सामग्री भी जमा कर दी। जिसकी सूचना पर गुरुवार को मौके पर पहुंचकर जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो दबंगों ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ अभद्रता की। इतना ही नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिं...