सीतापुर, सितम्बर 14 -- मिश्रिख, संवाददाता। मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के केसरीपुर मजरा सहादत नगर में दबंगों ने शुक्रवार रात में गरीब महिला के घर के छप्पर में आग लगा दी। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक गांव निवासी मंजू पत्नी शिवचरन का गांव के ही कुछ युवकों से गुरुवार को मामूली कहासुनी के विवाद हो गया था, जिसमें युवकों ने मुझे व मेरी देवरानी को लात घूंसों से मारा पीटा था। थाने में शिकायत के बाद सुलह हो गयी थी। बाद में रात में मेरे घर के छप्पर में आग लगा कर भाग गए। मेरी गृहस्थी जल गयी है। कोतवाली में दी गयी तहरीर में जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...