मुजफ्फर नगर, जुलाई 4 -- खेल तमाशा दिखाकर भीख मांगने वाले मदारी को दबगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं मदारी के साथ सरेआम हुई मारपीट की घटना से रोष व्याप्त हो गया।घटना पर संज्ञान लेकर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जडवड़ में बच्चों को खेल तमाशा दिखाने के बाद खाना खा रहे मदारी पर दबंग युवकों ने गाली गलौज कर हमला करते हुए धारदार से वार लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर आये ग्रामीणों ने मदारी की जान बचाई। पीड़ित शेब अली निवासी मोहल्ला अगवानपुर, थाना मवाना जिला मेरठ ने बताया की वह गन्ना कोल्हू मे मजदूरी का कार्य करता है।बरसात के मौसम मे गांव गांव मे जाकर खेल तमाशा दिखाकर आजीविका चलाता है। गुरुवार को वह जडवड़ गांव में खेलदिखा कर भोजन कर रहा था, तभी गांव कटिया निवासी शौरभ और प्रिं...