फरीदाबाद, अगस्त 31 -- पलवल,संवाददाता। दबंगों ने पूरे कागजात होने के बावजूद एक 200 वर्गगज के एक प्लाट की दीवार को तोड़कर जबरन उसपर कब्जा कर लिया। शहर थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर दो नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर थाना प्रभारी प्रकाश चंद के अनुसार, पैठ मोहल्ला पलवल निवासी ममता रानी ने दी शिकायत में कहा है कि उसने परशुराम कॉलोनी में दिनेश कुमार से 168 वर्ग गज का प्लाट मई 2023 में खरीदा था। जिसके बाद अपने प्लाट के बराबर में ही राजेश कुमार से 32 वर्ग गज का प्लाट और खरीद लिया। जिससे उनका प्लाट 200 वर्ग गज हो गया। लेकिन पैसे देने के बाद उन्होंने 32 वर्ग गज की रजिस्ट्री नहीं कराई, क्योंकि उन्होंने कहा था जब आपकी मर्जी हो तब रजिस्ट्री करा लेना। इसके बाद उन्होंने अपने 200 वर्ग गज के प्लाट की बाउंड्री...