फिरोजाबाद, जनवरी 22 -- शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव मोहिनीपुर दाखिनारा में दबंगों ने भाई बहन पर हमलाकर लहूलुहान कर दिया। घायल के भाई ने मारपीट करने वाले आधा दर्जन से अधिक दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रदीप कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी ग्राम मोहिनीपुर दाखिनारा ने अपने गांव के दबंगों पर मामूली बात को लेकर पीड़ित के भाई कुलदीप, बहन रुवी के साथ गाली गलौज कर दी। जब पीड़ित ने गाली गलौज का विरोध किया तो दबंगों ने भाई बहन पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। मारपीट की घटना में भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित का आरोप है कि पप्पू के तीन बेटे, बदन सिंह के दो बेटे, कप्तान सिंह के दो बेटे, चरन सिंह के छोटा बेटे ने मारपीट की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...