मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। चकहाजी गांव में जमीन विवाद में दबंगों ने 70 वर्षीय शिवशंकर राय पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग का पैर कट गया। परिजनों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया है। मामले को लेकर परिजनों ने बोचहां थाना में आवेदन दिया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे गांव के ही अशोक कुमार सहित तीन लोग शराब के नशे में घर पर आ धमके। जमीन विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर अशोक राय ने घर से तलवार निकालकर शिवशंकर राय पर हमला कर दिया। हमले में उनका पैर बुरी तरह कट गया। ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद उनकी जान बची। अनुसंधानकर्ता एएसआई रवींद्र कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...