आदित्यपुर, फरवरी 16 -- गम्हरिया। सरायकेला थाना अंतर्गत दुगनी में जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से कुछ दबंगों ने 69 वर्षीय बुजुर्ग अजीत कुमार सतपथी को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के दौरान सतपथी किसी तरह जान बचाकर सरायकेला थाना पहुंचे, जहां अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत कर सुरक्षा व न्याय दिलाने की गुहार लगायी। शिकायत के बाद पुलिस द्वारा घायल का इलाज सदर अस्पताल में कराकर मामले की जांच में जुट गयी है। शिकायत के अनुसार दुगनी स्थित आदर्श कॉलोनी के समीप उनकी जमीन है। उक्त जमीन को कुछ दबंग किस्म के लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार को दबंगों द्वारा सतपथी की जमीन पर चहारदीवारी निर्माण करवाया जा रहा था। इसका विरोध करने पर वहां मौजूद लोगों द्वारा मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...