गाज़ियाबाद, फरवरी 17 -- मोदीनगर। भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव सैदपुर में रोडरेज के चलते दबंगों ने बग्गी चालक को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव रोरी निवासी बुद्वप्रकाश घोड़ा बग्गी चलाकर परिवार का लालन पालन करते हैं। वह एक शादी समारोह में बग्गी लेकर भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव हुसैनपुर गए थे। वहां पर चढ़त के दौरान बग्गी हटाने को लेकर गांव निवासी युवकों से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि युवकों ने बग्गी चालक की बेहरमी से पिटाई कर दी। बुद्वप्रकाश के हाथ में फैक्चर आ गया और सिर में गंभीर चोट लगी है। परिजनो ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराकर भोजपुर थाने में तहरीर दी है। एसीपी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...