बुलंदशहर, अगस्त 11 -- पहासू, संवाददाता। पहासू से अपने गांव जा रहे व्यक्ति को रास्ते मे घात लगाए दबंगों ने जमकर पीटा। पीड़ित बनैल गांव की मौजूदा प्रधान पूजा देवी का पति है। पीड़ित की ओर से थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी करवाई करने की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में दिनेश राघव में बताया कि शनिवार रात्रि में वह तथा उसका साथी पहासू से खाना लेकर गाड़ी से गांव आ रहा थे,तभी घात लगाकर बैठे लोगों ने रास्ते मे बाइक खड़ी कर रास्ता रुकवा लिया तथा गाड़ी से उतार कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। दिनेश का आरोप है कि दबंगों ने उसकी सोने की चेन,दो अंगूठी तथा वीवो का मोबाइल भी छीन लिया। तहरीर में गांव के ही छः लोगों को नामजद किया गया है। थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिल गयी है,मामले की जांच कर कारवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस...