लखनऊ, दिसम्बर 7 -- लखनऊ, संवाददाता। इंदिरानगर थाना क्षेत्र में मुकदमा वापस नहीं लेने पर दबंगों ने पीड़ित के भाई को रॉड व लाठियों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। पीड़ित ने चेन, मोबाइल व नकदी लूट का भी आरोप लगाया है। सीएम और डीजीपी से शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंदिरानगर के तकरोही क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी पत्नी ने रिंकू ने चंदन, तरून राजपूत, इंद्रपाल, विश्राम आदि पर छेड़छाड़, मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। मारपीट में उसके भाई का हाथ टूट गया था। आरोप है कि इसी मामले को लेकर आरोपी उसके परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। इसको लेकर पीड़ित पक्ष ने सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की थी। आरोप है कि इसी मामले में 24 नवंबर को जब उसका भाई तकरोही जा रह...