फिरोजाबाद, मई 3 -- शिकोहाबाद के थाना नसीरपुर के गांव एमा लखनई मिश्री में पानी भरने गई महिला से दो युवकों ने बेरहमी से मारपीट कर दी। जिससे महिला घायल हो गई। लता पुत्र नीरज निवासी एमा लखनई मिश्री थाना नसीरपुर 30 अप्रैल की शाम अपने घर पर पानी भर रही थी। तभी विवेक, विकास पुत्र श्याम सुन्दर उर्फ मुन्ना घर में घुस आए और महिला से गाली गलौज कर मार पीट कर दी। पीड़िता का आरोप है कि जब वह पानी भरने जाती है तो आरोपी पीड़िता का रास्ता घेरते हैं। धमकी देते हैं कि तुझे पानी नहीं भरने दूंगा। जब पीड़िता शिकायत करने के लिए थाने आ रही थी तभी रास्ता भी रोक लिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...