गोंडा, जुलाई 5 -- खरगूपुर, संवाददाता। रास्ते पर कब्जा करने वालों को मना करने पर पति पत्नी की लाठियों से पिटाई कर दी गई। पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़री सविता निवासी उमेश दुबे पुत्र जगतनरायन ने थाने पर दिए गए तहरीर में कहा है कि उसी गांव के देशराज व अंशुमान रास्ते की जमीन पर कब्जा कर रहे थे। विरोध करने पर उसे व उसकी पत्नी रामू देवी को लाठी डंडे से हमला कर घायल कर दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि हमला करने व धमकी देने सहित अन्य मामले में दो आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...