कन्नौज, अप्रैल 17 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कपूरापुर टिलिया में रंजिश को लेकर दवंगो ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची उसकी ननद की भी पिटाई कर दी। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के गांव कपूरापुर टिलिया निवासी मधु पत्नी अमित ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुये बताया कि विगत 14 अप्रैली की देर शाम वह अपने दरबाजे पर बैठी थी। इस दौरान गांव के ही रामगोविन्द,इन्द्रपाल पुत्रगण राममंगल, मोहत पुत्र इन्द्रपाल व अभय पुत्र रामगोविन्द वहां पहुंच गए और रंजिश को लेकर उसे गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर इन लोगो ने मधु को मारपीट कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची उसकी ननद पायल की भी इन लोगो ने पिटाई कर दी । पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी ह...